बुधवार, अप्रैल 04, 2018

जम्मू विश्वविद्यालय में 14वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।

जम्मू विश्व विद्यालय में डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा १४वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में करवाया गया। युवा संसद का आयोजन भारत सरकार के संसदीय मामलों के मंत्रालय की देखरेख में हुआ। इसका मकसद युवाओं में राजनीति के प्रति जागरुकता लाना, संसद की कार्यवाही समझाना और लोकतंत्र को मजबूत करना रहा। जम्मू विश्वविद्यालय की टीम 2017 में हुए क्षेत्रीय स्तर पर 70 में से टॉप 15 में जगह बनाकर राष्ट्रीय युवा संसद तक पहुंची। इस अवसर पर पूर्व सांसद चौ. तालिब हुसैन मुख्य अतिथि थे। साथ ही शेरे कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीकी विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. प्रदीप शर्मा निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में मौजूद थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक विवि के लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डा. विजय सैगल थे। विवि के लॉ स्कूल के छात्र ज़ीरगम हामिद ने श्रेष्ठ प्रवक्ता का खिताब जीता।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें