शनिवार, जून 10, 2017

कोहली ने जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया

लोगों ने बिजली, सड़क तथा पानी में सुधार जैसी विभिन्न मांगों को रखा

 दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता 
जम्मू। 
 भेड़ एवं पशुपालन तथा मछली पालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में नारला, खोड़बनी, चिंगस, डंगियोट, डलिहोट, कोठियां, बिंडी, जमोला तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों से बडी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
लोगों ने मंत्री के समक्ष क्षेत्रों में बिजली में सुधार, सड़कों का उन्नयन तथा तारकोल की बिछाई तथा पानी आपूर्ति योजनाओं में सुधार जैसी विभिन्न मांगों को रखा।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने  लोगों को आश्वासन दिया कि बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा तथा सम्बंधित अधिकारियों से हर मुमकिन कोशिश करके इन क्षेत्रों में पानी की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।
 उन्होंने पीडीडी विभाग को निर्देश देकर रमजान के दौरान बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा
ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की जिंदगी से जुड़े मुद्दों के निवारण करने की इच्छुक है जिसके लिए विभिन्न विकासीय एवं भलाई योजनाओं का कार्य चल रहा है।
कोहली ने लोगों से आगे बढ़कर सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। 

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें