बिहार के छोटे से जिले मधुबनी में भागवान हनुमान जेल में कैद हो गए है। मधुबनी के नवटोली गांव में भगवान हनुमान को पुलिस अपने साथ ले गई। मामला जमीन विवाद का था, लेकिन सजा भगवान हनुमान को मिली। नवटोली गांव में एक शमशान की जमीन को लेकर विवाद हुआ। दो जाति के लोगों के बीच जमीन को कब्जाने के लिए विवाद हुआ तो एक जातिवाले लोगों ने रातों-रात उस जगह पर चबूतरे का र्निमाण कर वहां भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित कर दी।
जब दूसरी जाति वाले लोगों ने सुबह वहां भगवान की मंदिर देखी को वो नाराज हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद ख्तम करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति अपने साथ थाने लेकर चली गई। पुलिस ने भगवान को थाने में ही स्थापित कर दिया। तबसे अब तक मूर्ति मधुबनी नगर थाने में ही रखी है। लोगों की आपसी लड़ाई के चलते भगवान हनुमान जेल पहुंच गए।
जब दूसरी जाति वाले लोगों ने सुबह वहां भगवान की मंदिर देखी को वो नाराज हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद ख्तम करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति अपने साथ थाने लेकर चली गई। पुलिस ने भगवान को थाने में ही स्थापित कर दिया। तबसे अब तक मूर्ति मधुबनी नगर थाने में ही रखी है। लोगों की आपसी लड़ाई के चलते भगवान हनुमान जेल पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें