गुरुवार, जून 15, 2017

अमरनाथ यात्रा से पहले ही शुरू हो गई 'लूट

 अवैध टिकट बेच रहा व्यक्ति गिरफ्तार
 
दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।

वार्षिक अमरनाथ तीर्थ यात्रा से करीब 3 सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवैध तरीके से टिकट बेचने वाले एक ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह बढ़ी हुई दरों पर हैलीकॉप्टर की नकली टिकटें बेच कर लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी कर रहा था। अमरनाथ यात्रियों को लाने-ले-जाने को अधिकृत निजी हैलीकॉप्टर कंपनी 'ग्लोबल वेक्ट्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश जल्ला की एक टीम ने संजय बजाज को पकड़ा, जो शहर के रूपनगर थाने के पास अनधिकृत ट्रैवल एजैंसी चला रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजाज ने पहले भी कई बार लोगों को कथित रूप से ठगा है और वह खुद को फंसने से बचाने के लिए 'मीडिया से संबंधों का प्रयोगÓ कर रहा था। यह मामला उस समय शुरू हुआ, जब हरिद्वार के एक व्यक्ति ने ग्लोबल विक्ट्रा से उन 4 टिकटों का सत्यापन किया जो उसने 22 हजार रुपए में बजाज से खरीदी थीं। यह राशि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा तय किए गए दामों से अधिक थी जिसके बाद कम्पनी ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने संजय बजाज को अपनी हिरासत में ले लिया।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें