दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू। शेख मोहम्मद कल्याण एक बार पुन:युवा हिन्दी लेखक संघ के प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं।
युवा हिन्दी लेखक संघ के वार्षिक चुनाव की संयोजक डॉ.परविंदर कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर डॉ.वंदना शर्मा के अनुमोदन पर शेख मोहम्मद कल्याण को एक बार पुन: प्रधान पद के लिए चुन लिया गया। रवीन्द्र के अनुमोदन पर उप प्रधान का कार्यभार सुश्री मुकेश कुमारी को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त मंत्री पद के लिए डॉ.वंदना शर्मा, सहमन्त्री के लिए रवि कुमार और उपमंत्री के लिए वंदना शर्मा तथा कोषाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से अरविंद शर्मा को चुन लिया गया। प्रधान शेख मोहम्मद कल्याण ने कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में जिनमें वंदना ठाकुर, भगवती देवी, रजनी कुमारी, ज्योति शर्मा, किशोर कुमार तथा रविंदर कुमार के नाम घाषित किए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे वर्ष के कार्यक्रमों के लिए जल्द ही एक सूची बनाइ जाएगी।
संयोजक डॉ.परविंदर कौर ने चुनाव में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि अब शहर में आने वाले दिनों में युहिले की ओर से स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जम्मू। शेख मोहम्मद कल्याण एक बार पुन:युवा हिन्दी लेखक संघ के प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं।
युवा हिन्दी लेखक संघ के वार्षिक चुनाव की संयोजक डॉ.परविंदर कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर डॉ.वंदना शर्मा के अनुमोदन पर शेख मोहम्मद कल्याण को एक बार पुन: प्रधान पद के लिए चुन लिया गया। रवीन्द्र के अनुमोदन पर उप प्रधान का कार्यभार सुश्री मुकेश कुमारी को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त मंत्री पद के लिए डॉ.वंदना शर्मा, सहमन्त्री के लिए रवि कुमार और उपमंत्री के लिए वंदना शर्मा तथा कोषाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से अरविंद शर्मा को चुन लिया गया। प्रधान शेख मोहम्मद कल्याण ने कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में जिनमें वंदना ठाकुर, भगवती देवी, रजनी कुमारी, ज्योति शर्मा, किशोर कुमार तथा रविंदर कुमार के नाम घाषित किए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे वर्ष के कार्यक्रमों के लिए जल्द ही एक सूची बनाइ जाएगी।
संयोजक डॉ.परविंदर कौर ने चुनाव में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि अब शहर में आने वाले दिनों में युहिले की ओर से स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें