शुक्रवार, अक्तूबर 06, 2017

बिजबिहाड़ा को 18 करोड़ रु. की राशि का नया एसडीएच मिलेगा-वीरी

श्रीनगर।
राजस्व, राहत एवं पुनर्वास मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने शनिवार को कहा कि बिजबिहाड़ा में पीएमडीपी के अंतर्गत 18 करोड़ रु. की राशि से उपजिला अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री ने यह बात वर्तमान बिजबिहाड़ा अस्पताल में स्थल का निरीक्षण तथा सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कही।
अनंतनाग के उपायुक्त मोहम्मद योनिस मलिक, स्वास्थ्य सेवा निदेशक कश्मीर सलीम उल रहमान, अनंतनाग के सुप्रिंटेंडिंग अभियंता फाजिल कोचक, सीएमओ अनंतनाग तथा अन्य अधिकारी मंत्री के साथ थे।
मंत्री ने अधिकारियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस अस्पताल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।
उन्होंने उन्हें विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु एक समय सीमा तय करने को भी कहा ताकि इन्हें निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जा सके।
मंत्री ने अस्पताल की कार्यप्रणाली के निरीक्षण के अतिरिक्त मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
मंत्री ने अस्पताल के लिए डिजिटल एक्स रे मशीन खरीदने हेतु 10 लाख रु. भी दिये।  मंत्री ने अधिकारियों से 23 लाख रु. की राशि से वर्तमान एसडीएच अस्पताल भवन का यथाशीघ्र मुरम्मत कार्य शुरू करने को भी कहा।       उन्होंने अधिकारियों को कालोनी सड़क पर उप केन्द्र को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिये ताकि मरीज अपने दरबाजों तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकें।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें