सोशल मीडिया पर इन दिनो एक कुत्ता अपनी जीभ की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। उसे सबसे लंबी जीभ के लिए एक खिताब भी दिया गया है।
कोई अपनी लंबी जीभ की वजह से वल्र्ड रिकॉर्ड बना सकता है ये सोचने का विषय है पर मोची मो नाम के एक कुत्ते ने जब अपनी जीभ लपलपाई तो उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
मो का पूरा नाम मोची मो रिकर्ट है। उसकी जीभ की लंबाई 7.31 इंच है। 8 साल का सेंट बर्नार्ड जो कि यूएस के साउथ डकोटा का रहने वाला है। अपनी लंबी जीभ के चलते हुये पूरी दुनिया में छाया हुआ है।
मो की ऑनर कार्ला का कहना है कि उसकी जीभी मुझे अब भी असली नहीं लगती है। उन्होंने बताया कि वो बहुत शांत स्वभाव का है। मोची के इस फीचर को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड अमेजिंग एनीमल बुक में शामिल किया गया है।
रिकॉर्ड बुक के एडीटर इन चीफ क्रेग ने बताया कि हम अपने परिवार में मोची के सबसे लंबी जीभ के रिकॉर्ड के तोडऩे का स्वागत करते हैं। अमेजिंग एनीमल जानवरों की ऐसी प्रजातियों को लेती है जिनमें कुछ खास और अनोखा होता है।
कोई अपनी लंबी जीभ की वजह से वल्र्ड रिकॉर्ड बना सकता है ये सोचने का विषय है पर मोची मो नाम के एक कुत्ते ने जब अपनी जीभ लपलपाई तो उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
मो का पूरा नाम मोची मो रिकर्ट है। उसकी जीभ की लंबाई 7.31 इंच है। 8 साल का सेंट बर्नार्ड जो कि यूएस के साउथ डकोटा का रहने वाला है। अपनी लंबी जीभ के चलते हुये पूरी दुनिया में छाया हुआ है।
मो की ऑनर कार्ला का कहना है कि उसकी जीभी मुझे अब भी असली नहीं लगती है। उन्होंने बताया कि वो बहुत शांत स्वभाव का है। मोची के इस फीचर को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड अमेजिंग एनीमल बुक में शामिल किया गया है।
रिकॉर्ड बुक के एडीटर इन चीफ क्रेग ने बताया कि हम अपने परिवार में मोची के सबसे लंबी जीभ के रिकॉर्ड के तोडऩे का स्वागत करते हैं। अमेजिंग एनीमल जानवरों की ऐसी प्रजातियों को लेती है जिनमें कुछ खास और अनोखा होता है।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें