शुक्रवार, अक्तूबर 13, 2017

राजोरी में किशोर ने बना डाला फेसबुक का विकल्प

जम्मू।
राजोरी में एक किशोर ने फेसबुक का विकल्प बनाने का दावा किया है। 14 वर्षीय अशफाक महमूद ने एक मोबाइल ऐप बनाया है जोकि फेसबुक का विकल्प है और उसका नाम जमकश रखा है। राजोरी के लूरकोट गांव के रहने वाला इशफाक दसवीं का छात्र है। उसने हाल ही में इंटरनेट सोशलनेटवर्किंग का एक ऐप बनाया है।
परवेज अहमद के बेटे इशफाक का दावा है कि उसने जमकश नामक जो ऐप बनाया है उसमें फेसबुक के सारे फकंशनस हैं और कोई भी सिर्फ 2जीबी पर  आडियो फाइलें भी सर्फ कर सकता है।वह दो और ऐप पर काम कर रहा है और यह लोगों के हित के लिए होंगी। इसके जरिये लोग डाक्टरों से मिलने का समय ले पाएंगे।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें