नई दिल्ली।
केबीसी 9 शो का पिछला एपिसोड उस वक्त खास बन गया जब मुंबई की रहने वाली 10वीं पास मीनाक्षी जैन ने पीएम मोदी के मन की बात की वजह से 50 लाख रुपया जीतने में कामयाब रहीं। दरअसल, हॉट सीट पर बैठी मीनाक्षी से अमिताभ ने कठिन सवाल किया था। सवाल 50 लाख का था और उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं थी। लेकिन मीनाक्षी ने अमिताभ के सवाल पूछते ही तपाक से जवाब फटाफट दे दिया। उनका जवाब सही था। जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि आपको इसका जवाब कैसे पता था, मीनाक्षी ने बताया कि हाल ही में पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र 'मन की बात में किया था। चूंकि उन्होंने सुना था तो उन्हें जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह सवाल 'क्विट इंडिया से जुड़ा हुआ था।
मुंबई की रहने वाली मीनाक्षी 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को केबीसी शो पर पहुंची थीं। मीनाक्षी की शख्सियत से शो के होस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित नजर आए।
मीनाक्षी केवल 10 वीं तक पढ़ीं है और जिस अंदाज और विश्वास के साथ उन्होंने सवालों के जवाब दिए ये देखकर अमिताभ भी उनकी सरहाना कि?ए बिना नहीं रह पाए। 25 लाख के सवाल पर जैसे ही बिना देरी किए मीनाक्षी ने जवाब में जयपुर कहा, अमिताभ का रिएक्शन था ङ्खद्गद्यद्य श्चद्यड्ड4द्गस्र। अमिताभ ने कहा कि खेल के इस पड़ाव पर आकर बहुत से कंटेस्टेंट को मुझे अलविदा कहना पड़ता है लेकिन आप अच्छा खेल रही हैं।
एक ऐसा भी सवाल आया जब मीनाक्षी को जोड़ीदार की मदद लेनी पड़ी। सवाल था - किस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं? इस सवाल का जवाब मीनाक्षी के पास था लेकिन वह पूरी तरह से श्योर नहीं थीं। आखि?रकार मीनाक्षी ने जवाब दिया ईशांत शर्मा, जो कि सही जवाब था।
मीनाक्षी के जोड़ीदार अंकित ने जवाब में मदद देने के लिए आइडिया लगाया कि ईशांत का कद लंबा है तो उनकी पत्नी का भी लंबा होगा, इसलिए ईशांत ही सही उत्तर होना चाहिए। अंकित के इस आइडिया पर अमिताभ खिलखिला उठे और बोले, तुम ऐसा नहीं कह सकते तुम्हारे सामने एक उदाहरण बेठा है। जरूरी नहीं है जिसके पति लंबी हो उनकी पत्नी भी लंबी ही होनी चाहिए।
सवाल-जवाब के दौरान मीनाक्षी ने अमिताभ से कहा कि उनका मकसद सिर्फ शो से प्राइज मनी जीतना ही नहीं है बल्कि समाज को ये बात बताना भी है कि हुनर के आगे जेंडर मायने नहीं रखता। उन्होंने बताया कि जो लोग सोचते हैं लड़कियां आगे नहीं बड़ सकती ये गलत है। बता दें कि इस शो के मंच पर भारी राशि जीतने वालों में में महिलाएं अव्वल नंबर पर हैं। मीनाक्षी शो पर 50 लाख ही जीत पाईं लेकिन अमिताभ ने उनके इस गेम को अद्भुद बताया। मीनाक्षी ने शो पर अपनी एक इच्छा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि हैं कि बाप की चिता को मुखाग्नि सिर्फ बेटा ही दे सकता है वह उन्हें गलत ठहराना चाहती हैं। उनकी इच्छा है कि उनके पिता को वह ही मुखाग्नि दें।
अब बात करते हैं उस पल की जब मीनाक्षी को पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से 50 लाख रुपये जीताने में मदद कि। स्क्रीन पर 50 लाख का सवाल था- क्विट इंडिया यानी भारत छोड़ो के नारे का ईजाद किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था? मौजूद ऑप्शन को देखते ही मीनाक्षी एक बार फिर फट से सही जवाब देते हुए यूसुफ मेहर अली का नाम बोलीं और शो पर 50 लाख जीतने में सफल हुईं।
केबीसी 9 शो का पिछला एपिसोड उस वक्त खास बन गया जब मुंबई की रहने वाली 10वीं पास मीनाक्षी जैन ने पीएम मोदी के मन की बात की वजह से 50 लाख रुपया जीतने में कामयाब रहीं। दरअसल, हॉट सीट पर बैठी मीनाक्षी से अमिताभ ने कठिन सवाल किया था। सवाल 50 लाख का था और उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं थी। लेकिन मीनाक्षी ने अमिताभ के सवाल पूछते ही तपाक से जवाब फटाफट दे दिया। उनका जवाब सही था। जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि आपको इसका जवाब कैसे पता था, मीनाक्षी ने बताया कि हाल ही में पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र 'मन की बात में किया था। चूंकि उन्होंने सुना था तो उन्हें जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह सवाल 'क्विट इंडिया से जुड़ा हुआ था।
मुंबई की रहने वाली मीनाक्षी 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को केबीसी शो पर पहुंची थीं। मीनाक्षी की शख्सियत से शो के होस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित नजर आए।
मीनाक्षी केवल 10 वीं तक पढ़ीं है और जिस अंदाज और विश्वास के साथ उन्होंने सवालों के जवाब दिए ये देखकर अमिताभ भी उनकी सरहाना कि?ए बिना नहीं रह पाए। 25 लाख के सवाल पर जैसे ही बिना देरी किए मीनाक्षी ने जवाब में जयपुर कहा, अमिताभ का रिएक्शन था ङ्खद्गद्यद्य श्चद्यड्ड4द्गस्र। अमिताभ ने कहा कि खेल के इस पड़ाव पर आकर बहुत से कंटेस्टेंट को मुझे अलविदा कहना पड़ता है लेकिन आप अच्छा खेल रही हैं।
एक ऐसा भी सवाल आया जब मीनाक्षी को जोड़ीदार की मदद लेनी पड़ी। सवाल था - किस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं? इस सवाल का जवाब मीनाक्षी के पास था लेकिन वह पूरी तरह से श्योर नहीं थीं। आखि?रकार मीनाक्षी ने जवाब दिया ईशांत शर्मा, जो कि सही जवाब था।
मीनाक्षी के जोड़ीदार अंकित ने जवाब में मदद देने के लिए आइडिया लगाया कि ईशांत का कद लंबा है तो उनकी पत्नी का भी लंबा होगा, इसलिए ईशांत ही सही उत्तर होना चाहिए। अंकित के इस आइडिया पर अमिताभ खिलखिला उठे और बोले, तुम ऐसा नहीं कह सकते तुम्हारे सामने एक उदाहरण बेठा है। जरूरी नहीं है जिसके पति लंबी हो उनकी पत्नी भी लंबी ही होनी चाहिए।
सवाल-जवाब के दौरान मीनाक्षी ने अमिताभ से कहा कि उनका मकसद सिर्फ शो से प्राइज मनी जीतना ही नहीं है बल्कि समाज को ये बात बताना भी है कि हुनर के आगे जेंडर मायने नहीं रखता। उन्होंने बताया कि जो लोग सोचते हैं लड़कियां आगे नहीं बड़ सकती ये गलत है। बता दें कि इस शो के मंच पर भारी राशि जीतने वालों में में महिलाएं अव्वल नंबर पर हैं। मीनाक्षी शो पर 50 लाख ही जीत पाईं लेकिन अमिताभ ने उनके इस गेम को अद्भुद बताया। मीनाक्षी ने शो पर अपनी एक इच्छा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि हैं कि बाप की चिता को मुखाग्नि सिर्फ बेटा ही दे सकता है वह उन्हें गलत ठहराना चाहती हैं। उनकी इच्छा है कि उनके पिता को वह ही मुखाग्नि दें।
अब बात करते हैं उस पल की जब मीनाक्षी को पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से 50 लाख रुपये जीताने में मदद कि। स्क्रीन पर 50 लाख का सवाल था- क्विट इंडिया यानी भारत छोड़ो के नारे का ईजाद किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था? मौजूद ऑप्शन को देखते ही मीनाक्षी एक बार फिर फट से सही जवाब देते हुए यूसुफ मेहर अली का नाम बोलीं और शो पर 50 लाख जीतने में सफल हुईं।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें