सोमवार, मार्च 20, 2017

महबुबा सरकार का जम्मू वासियों को बैसाखी त्होफा


 विक्रम चौक लाईओवर का उद्घाटन 13 अप्रैल को होने की संभावना
  
दिपाक्षर टाइम्स संवादाता
 जम्मू।
जम्मू शहर विकास के क्रम में अगले माह एक और नया आयाम स्थापित करने की तैयारी में है। शहर के विक्रम चौक में निर्माणाधीन फलाई ओवर अप्रैल में खोलने की तैयारी चल रही है। इसी के मद्देनजर वीरवार को इक्नामिक रिकंस्ट्रशन एजेंसी (ईरा) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने अधिकारियों के दल के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि शेष कार्यो को भी जल्द पूरा किया जाए।
ईरा के सीईओ विनोद शर्मा ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर फलाईओवर के कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने फलाई ओवर से संबंधित शेष कार्यो की भी समीक्षा की। निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए कि वह अप्रैल तक शेष कार्यो को पूरा करने में भी सक्रियता दिखाए। करीब 77 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस 1.3 किलोमीटर लंबे फलाई ओवर का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब फलाई ओवर की लाइटिंग, पेंटिंग समेत अंतिम चरण के अन्य कार्य शेष हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बैसाखी या उसके आसपास फलाई ओवर का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस पर वाहनों को छोडऩे के बाद ही इसके नीचे बचे कार्यो को पूरा किया जाएगा।
इसमें कला केंद्र के सामने निर्माणाधीन सब-वे भी शामिल है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें