वार्ड-8 ओल्ड रिहाड़ी का हाल-बेहाल |
जम्मू।
'स्वच्छ भारत' अभियान को मुंह चिढ़ाती नजर आता है वार्ड-8 ओल्ड रिहाड़ी की केडी शर्मा लेन, जहां सड़क के किनारे ही कचरा पड़ा हुआ है तथा सड़कें टूटी पड़ी हैं। जोगिंद्र शर्मा, विकास व जयराज आदि ने बताया कि यहां लेन-ड्रेन की समस्या सबसे प्रमुख है। सड़कें भी टूटी पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जलतीं जिस कारण दिन छिपने के बाद घरों से निकलने में परेशानी होती है। स्थानीय नागरिकों ने रोष जताते हुए कहा कि चुनाव में भारी मतों से चुने गए जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं तथा अन्य राजनैतिक दल भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं द रहे हैं। इसी वजह से जम्मू नगर निगम और संबंधित विभाग भी यहां की सुध नहीं ले रहे हैं और यहां के निवासियों को टैक्स-बिल आदि का भुगतान करने के बावजूद आवश्यक सेवाओं की प्राप्ति नहीं हो रही है। जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि पेयजल के आने का कोई समय नहीं है जिस कारण मोहल्लावासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। विकास ने बताया कि अभी तो मौसम पूरी तरह से बदला भी नहीं है लेकिन यहां बिजली के अघोषित कट लगने प्रारंभ हो गए हैं जिससे परीक्षाओं के दिनों में विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जयराज ने बताया कि सड़क किनारे पड़ी गंदगी को कुत्ते पूरी सड़क पर बिखेर देते हैं जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है। आशा है संबंधित विभाग इस ओर जल्द कार्रवाई करेंगे।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें