गुरुवार, मई 11, 2017

रानी पार्क वार्ड-10 की गली, जहां नालियां पड़ी हैं खुली

हमारी भी सुने सरकार

स्वच्छता के अभियान में 251वें स्थान पर जम्मू शहर

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।
 
लगातार क्षेत्रों की उपेक्षा करने के कारण ही जम्मू शहर पूरे देश में स्वच्छता के अभियान में 251वें स्थान पर रह गया। ऐसे में स्मार्ट सिटी का सपना देखना जम्मूवासियों के लिए एक मजाक से कम नहीं। रानी पार्क वार्ड-10 की गली हाल बयां करती है कि साफ सफाई और मरम्मत कार्य की क्या दशा है जिससे यहां के लोग हलकान हो रहे हैं। रेशू सिंह ने बताया कि नालियां खुली छोड़ दिए जाने के कारण कुत्ते इनमें बैठकर गर्मी दूर करते हैं और सारी गंदगी सड़क पर बिखेर देते हैं। शिवानी ने बताया कि ढाई महीने हो गए लेकिन संबंधित विभाग ने नालियों को कवर कराने की कोशिश ही नहीं की। संजय ने बताया कि गली में सड़क भी खराब है जिससे दुपहिवा वाहन का पहिया पत्थरों पर पड़ते ही स्किट हो जाता है जिससे खुली नाली में बाइक व स्कूटर चले जाने के कारण कई लोगों को चोट भी लग चुकी है। स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी रोष जताया कि कोई भी जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं को दूर कराने के लिए पहल नहीं कर रहा है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें