बुधवार, मई 17, 2017

मुबारकमंडी : कैसे आकर्षित हों पर्यटक?

बंद पड़ा फव्वारा  


दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू। 
कश्मीर के बिगड़े हालात से राज्य का पर्यटन व्यवसाय ठप होकर रह गया है। ऐसे में राज्य के मंत्री, उपमुख्यमंत्री और यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री भी जम्मू के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोर देते रहे हैं।  लेकिन यह बातें सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित होकर रह जाती हैं। जम्मू के सौंदर्य को निखारने वाले पहले से ही बने स्थलों की देखरेख नहीं हो पा रही तो ऐसे में जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात गले नहीं उतरती। जम्मू की हृदयस्थली मुबारकमंडी एक हैरिटेज के रूप में विकसित की जानी थी लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उसके स्वरूप का कायाकल्प नहीं हो पाया है। तुषार, साहिल व बंटी ने बताया कि यहां के सौंदर्य को निखारने के लिए फव्वारा भी लगाया गया था जो उचित देखरेख के अभाव में बजाय सौंदर्य बढ़ाने के, उसे और कुरूप बना रहा है। फव्वारा चालू न होने के कारण यहां गंदगी भी इक्कटठी हो गई है। फव्वारे के तालाब मे मछली नहीं है। यदि इस फव्वारे को चालू कर दिया जाए तो शाम के समय जहां स्थानीय लोगों को भी सैर के लिए अच्छा और ठंडा वातावरण मिल जाएगा, वहीं इस स्थल की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें