दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।
रानी पार्क में स्थित हरिओम घंटी वाला नान लोगों को बहुत ही लज्जत भरे स्वाद में उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके मालिक बल्देव राज बताते हैं कि वे करीब 24 वर्षों से इस व्यवसाय में हैं और स्वाद के साथ लोगों की सेहत का भी ख्याल रखते हैं। उन्होंने बताया कि वे नान में केवल अमूल का ही मक्खन इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सस्ते के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ नही करना चाहते। यहां पर आलू नान, पनीर नान, गोभी नान, प्याज नान तथा बटर नान मिलते हैं। नान के साथ मिलने वाले चने और राजमा के स्वाद का तो कहना ही क्या, एक बार जो खा ले तो बार-बार यहीं आए। हरिओम घंटी वाले नान की सबसे खासियत इनकी स्पेशल चटनी है, जो नान का स्वाद और बढ़ा देती है।
जम्मू।
रानी पार्क में स्थित हरिओम घंटी वाला नान लोगों को बहुत ही लज्जत भरे स्वाद में उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके मालिक बल्देव राज बताते हैं कि वे करीब 24 वर्षों से इस व्यवसाय में हैं और स्वाद के साथ लोगों की सेहत का भी ख्याल रखते हैं। उन्होंने बताया कि वे नान में केवल अमूल का ही मक्खन इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सस्ते के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ नही करना चाहते। यहां पर आलू नान, पनीर नान, गोभी नान, प्याज नान तथा बटर नान मिलते हैं। नान के साथ मिलने वाले चने और राजमा के स्वाद का तो कहना ही क्या, एक बार जो खा ले तो बार-बार यहीं आए। हरिओम घंटी वाले नान की सबसे खासियत इनकी स्पेशल चटनी है, जो नान का स्वाद और बढ़ा देती है।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें