बुधवार, मई 17, 2017

भूख से जूझ रहे पाक गोलाबारी से प्रभावित लोग

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू। 

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों और चार गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करते हुए सोमवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। प्रशासन की ओर से 1,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गया है। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, ''पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया है। उन्होंने शाम चार बजे से अग्रिम इलाकों और चार गांवों में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की।'' इकबाल चौधरी ने कहा, ''1500 से अधिक लोगों को नियंत्रण रेखा से लगे गांवों से हटाकर राहत शिविरों में ले जाया गया है। नौशेरा के एसडीएम हरबंश और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कलसियान भेजा गया है ताकि आकलन टीमों के साथ समन्वय बैठाया जा सके।" उधर, नौशेरा क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के बाद सरकारी कैंप में ले जाए गए ग्रामीणों ने सोमवार को बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायत की। नौशेरा की रहने वाली सिमरन कौर ने बताया, 'मैं और मेरा बेटा तड़के तीन बजे के जागे हुए हैं और तब से हमने कुछ भी नहीं खाया है।  ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया कि इन कैंपों में रह रहीं महिलाओं और बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
सिमरन ने कहा, 'हम सम्मान से गोलियों और मोर्टार से मर जाएंगे लेकिन जीने के लिए बुनियादी सुविधाएं पाने के लिए बार-बार महज वादे नहीं सुनेंगे।' नौशेरा के लोग बीते पांच दिनों से इन कैंपों में रह रहे हैं और भूख से जूझ रहे हैं। बिजली की सप्लाई न होने के कारण पंखे चल नहीं रहे हैं और पूरा कैंप एक टैंकर पानी से खुले में नहाने को मजबूर है। एक अन्य के मुताबिक, विपत्ति के समय नेता हमारी मदद करें इसलिए हम उन्हें वोट देते हैं। सीमा पर रह रहे लोग साधारण होते हैं संयुक्त परिवारों में रहते हैं। जब सरकार हर परिवार को पर्याप्त राशन उपलब्ध नहीं करा पाती है तो यह दुखी करने वाला होता है।'

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें