सोमवार, मई 15, 2017

प्रेग्नेंट महिला फिर से प्रेग्नेंट हुई

अजब-गजब दुनिया

आज हम आपको ऐसी खबर बताएंगे जिसकी गिनती मानव जाति के इतिहास की दुलर्भ घटनाओं में होगी। ब्रिटेन की एक महिला के मुताबिक उसे जुड़वा बच्चा होने वाला था तभी वो फिर से गर्भवती हो गई और उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जब कोई महिला गर्भवती होने के दो हफ्ते या एक महीने के भीतर फिर से गर्भवती हो जाती है तो विज्ञान की भाषा में इसे 'सुपरफ़ोएटेशन' कहते हैं।
प्रोफ़ेसर साइमन फि़शेल प्रजजन मामलों के जानकार हैं। उनके मुताबिक अमूमन ये होता नहीं है। लेकिन ऐसा हुआ। पहला मामला 1865 में दर्ज किया गया था। हालांकि जरूरी नहीं है कि इसका नतीजा हमेशा अच्छा ही हो।
प्रोफेसर साइमन कहते हैं कि ऐसे मामले हुए हैं जब भ्रूण गर्भ में ही खत्म हो गया हो और वक्त से पहले डिलवरी करानी पड़ी हो। हालांकि मानवों में इस तरह के चमत्कार की घटनाएं कभी-कभार होती हैं।
प्रोफेसर फि़शेल कहते हैं, 'कुछ वक्त पहले रोम में एक ऐसा मामला हुआ था जब तीन से चार महीने के अंतराल पर एक महिला प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती हो गई थी।'

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें