शनिवार, मई 13, 2017

बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा

29 जुलाई से बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा शुरू

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
सुंदरबनी। 
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अधिकारियों ने बताया कि बाबा बुड्ढ़ा अमरनाथ यात्रा 29 जुलाई से शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री रवि देव ने बताया कि यात्रा 29 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी। यात्रा की अवधि सात दिन की रहेगी। यात्रा 5 अगस्त को वापसी पर सुंदरबनी में रुकेगी। उन्होंने जिला विहिप पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी यात्रा की तैयारी के लिए समिति बनाएं और यात्रा बिना किसी भी परेशानी के संपन्न हो इसका प्रबंध करें।
यात्रा के प्रभारी जनमेजय कुमार ने कहा बजरंगदल यात्रा को कई वर्षों से चलाता आ रहा है और आगे भी चलाता रहेगा । क्योंकि यह यात्रा राष्ट्र की यात्रा बन चुकी है। इस यात्रा को चलाने हेतु पूरा देश सहयोग कर रहा है। हम यात्रा में कोई भी त्रुटि ना रहे इसका प्रयास कर रहे हैं। यात्रा में नौशहरा के कार्यकर्ताओं में ङ्क्षबदु चौधरी ने मंगला माता को यात्रा में जोडऩे हेतु मांग उठाई। बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें