शनिवार, मई 13, 2017

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और सऊदी के 34 चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू। 

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और सऊदी अरब के 34 चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार से पाकिस्तानी और सऊदी अरब के चैनलों के राज्य में अनधिकृत प्रसारण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा था।
दरअसल, पाकिस्तान के न्यूज एंकर्स और सऊदी के मौलानाओं की कश्मीर के घरों में सीधी पहुंच है। घाटी में लगातार हो रही हिंसा और पत्थबाजी को उकसाने में इनकी बड़ी भूमिका है। कश्मीर में प्राइवेट केबल नेटवर्क से पाकिस्तान और सऊदी के 50 से ज्यादा चैनल चल रहे हैं। इनमें विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक का पीस टीवी भी शामिल है। ये चैनल कट्टरवादी विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं।
इसके लिए जरूरी इजाजत भी नहीं ली जाती। कश्मीर में बड़ी सैटेलाइट टीवी सर्विस मौजूद हैं। इसके बावजूद ज्यादातर स्थानीय लोग प्राइवेट केबल को ही प्राथमिकता देते हैं। अकेले श्रीनगर में ही 50 हजार से ज्यादा प्राइवेट केबल कनेक्शन हैं और इनके जरिए पाकिस्तानी और सऊदी चैनल्स देखे जा रहे हैं।
बैन किए गए चैनलों में पीस टीवी, सऊदी सुन्नाह, सऊदी कुरान, अल अरेबिया, पैगाम, जियो न्यूज, डॉन न्यूज जैसे चैनल शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें