बुधवार, मई 17, 2017

पायलट की भूख, उड़ता हैलीकॉप्टर उतार मैकडोनाल्ड के सामने

अजब-गजब दुनिया

पायलट को लगी थी भूख, 

इसलिए उड़ता हैलीकॉप्टर उतार दिया मैकडोनाल्ड के सामने


 जब भूख लगे, और भोजन करने का वक्त और मौका न हो, तो सबसे पहले फास्ट फूड का ख्याल मन में आता है, और नजऱें केएफसी या मैकडोनाल्ड तलाशने लगती हैं... बिल्कुल ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हेलीकॉप्टर उड़ा रहे एक पायलट के साथ, और उसे मैकडोनाल्ड दिख भी गया, लेकिन उसने कुछ ऐसा कर डाला, जिसने उसके वीडियो को वायरल कर डाला... मोबाइल फोन से खींची गई फुटेज में पायलट को मैकडोनाल्ड से निकलकर भूरे रंग के खाने के पैकेट के साथ चॉपर में सवार होकर उड़ान भरते देखा जा सकता है...
नाइन न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सिडनी में एक मैकडोनाल्ड के आसपास रहने वाले उस समय भौंचक्के रह गए, जब उन्होंने हेलीकॉप्टर को एक बगीचे में लैंड करते और पायलट को बाहर निकलकर फास्ट फूड हासिल करने के बाद फिर उड़ान भरते देखा... आसपास मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर न्यूज़ चैनल को भेज दिया था, जिसमें टोपी पहने एक व्यक्ति भूरे रंग का फास्ट फूड का लिफाफा हाथ में थामे मैकडोनाल्ड से बाहर निकलता दिखाई देता है... वह अपने हेलीकॉप्टर की एक तस्वीर खींचता है, और उसके बाद उसमें सवार होकर उड़ जाता है...
वीडियो की पृष्ठभूमि में एक व्यक्ति की आवाज़ भी सुनाई देती है, 'मैंने समझा था कि कोई एमरजेंसी होगी'
बताया जाता है कि यह घटना शनिवार शाम की है... ऑस्ट्रेलिया की सिविल एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी के प्रवक्ता पीटर गिब्सन ने न्यूज़ीलैंड हेराल्ड को बताया कि इस तरह हेलीकॉप्टर को लैंड किया जाना तकनीकी रूप से गैरकानूनी नहीं कहा जा सकता, अगर पायलट के पास ज़मीन के मालिक से वहां उतरने की अनुमति हो...
पीटर गिब्सन ने कहा, क्या यह गैरमामूली था...? जी हां... क्या यह असुरक्षित था...? जब तक हम वह फुटेज नहीं देख लेते, हम इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं...
हालांकि अधिकारियों ने पायलट की पहचान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक लोकप्रिय रेडियो चैनल पर एक व्यक्ति ने दावा किया कि वही उस हेलीकॉप्टर का पायलट था, और उसके पास उस ज़मीन पर लैंड करने की अनुमति थी...
इस व्यक्ति ने खुद का नाम डैन बताया और कहा, हम इस तरह की हरकतें गाहे-ब-गाहे करते ही रहते हैं...। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पायलट की लैंडिंग और टेक-ऑफ की सुरक्षा के लिहाज़ से जांच की जा रही है, और इस अजीबोगरीब घटना की वीडियो फुटेज को परखा जा रहा है...।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें