गुरुवार, सितंबर 07, 2017

कठुआ में सीआरएफ के तहत 3 नई सड़कें तैयार होगी: उप मुख्यमंत्री

श्रीनगर।
उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने  कहा कि कठुआ जिले में सड़क संपर्क सीआरएफ के तहत 58 करोड़ रुपए की तीन नई सड़क परियोजनाओं के माध्यम से अपेक्षित प्रोत्साहन हासिल कर रही है।डॉ सिंह ने कहा कि केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में सात नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें से कठुआ जिले में 58 करोड़ रुपये की लागत से तीन सडकों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि बनी से बिलाबर वाया दुग्गर पांच किलोमीटर लंबी सड़क को 20 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा, जहां छह किलोमीटर लंबी सुकराला सड़क (डबल लेन विनिर्देशों) का उन्नयन भी किया जाएगा। इसी तरह, चडवाल से मागरूर वाया मौरी सात किलोमीटर लंबी सड़क को भी लिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहल से जिला कठुआ के प्रमुख हिस्सों की सड़क संपर्क और गतिशीलता को अच्छी तरह से संवर्धित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्रीय दोनों सरकारों ने राज्य के प्रमुख हिस्सों को प्रमुख शहरों, जिला गांवों से जोडऩे के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की अंतर्देशीय गतिशीलता को बढ़ाने को सुनिश्चित करने के लिए का प्रयास किया गया है यह उल्लेखनीय है कि केंद्रीय परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने 53 किलोमीटर लंबाई कि सात सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है जो कठुआ, जम्मू, बारामूला, रियासी और डोडा सहित राज्य के पांच जिलों में है। उपरोक्त परियोजनाओं के लिए 131.19 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और जम्मू जिले में उरलाणी से पाली के बीच एक पुल भी बनाया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें