ये किसी एक पार्टी का प्रोजेक्ट नहीं, किसानों का जीवन बदलेगा
दभोई ।
नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन करने के मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दभोई बहुत बार आया। कभी बस से आया कभी। स्कूटर से आया। कभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, कभी जनसभाओं को संबोधित किया। लेकिन, दभोई में ऐसा विराट दृश्य पहले कभी नहीं देखा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के महापुरुषों में सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर कुछ समय और जिंदा रहते तो सरदार सरोवर डैम बहुत पहले बन गया होता, लेकिन दुर्भाग्य से हमने उन्हें बहुत पहले खो दिया। उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध देश की ताकत का प्रतीक बनेगा। भारत में जलक्रांति का श्रेय अंबेडकर को जाता है और सरदार पटेल जीवित होते, ये बांध 60 के दशक में ही बन जाता।
प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड बैंक पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने गुजरात के पसीने से सरदार सरोवर बांध बनाया है।
उन्होंने कहा कि ये विराट जनसैलाब मां नर्मदा की भक्ति का जीता जागता प्रतीक है। आज विश्वकर्मा जयंती है। भारत में सदियों से जो हाथ से काम करते हैं, पसीना बहाते हैं। श्रम करते हैं। निर्माण का कार्य करते हैं। तकनीशियन हो, मिस्त्री हो, मिट्टी का काम करने वाले, भिस्त्री हो जो भी स्थापत्य से जुड़ा है।
उन सबको भारत में विश्वकर्मा के रूप में देखा जाता है। आज ऐसे विश्वकर्मा की जयंती है। आज ऐसा संयोग है कि विश्वकर्मा के उपासकों ने सरदार सरोवर डैम का निर्माण किया है। उनकी साधना का स्मरण करते हुए हिंदुस्तान को सरदार सरोवर डैम देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते में पानी की कमी सबसे बड़ी बाधा थी, और विश्व बैंक ने पर्यावरण का हवाला देते हुए फंड देने से मना कर दिया। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो लोगों को पीने के पानी के लिए तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। हमारे जवानों को पानी के लिए मेहनत करनी पड़ती थी। ऊंट से पानी ढोना पड़ता था। मोदी ने कैनाल नेटवर्क को इंजीनियरिंग का जादू करार दिया और कहा कि 700 किलोमीटर दूर से जब भारत-पाकिस्तान सीमा तैनात जवानों के पास पहुंचा, तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
मोदी ने कहा कि हम पर अनाश शनाप आरोप लगाए गए। हमने हमेशा इसको राजनीतिक विवाद से बचाने की कोशिश की। सबने राजनीति की और मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश की। गुजरात के संतों ने हमारा साथ दिया और गुजरात के मंदिरों से भी पैसे दिए गए थे और तब जाकर सरदार सरोवर डैम बना। ये कोटि-कोटि जनों का काम है। पानी के लिए तड़पते लोगों का है।
प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामना देने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा और देशवासियों के सपने को सच करने के लिए कठिन परिश्रम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
मोदी ने कहा कि एक दुबले पतले गांधी ने साधना करते-करते देशवासियों को आजादी के लिए जोड़ा। मां नर्मदा के आशीर्वाद से सवा सौ करोड़ देशवासी आजादी के 75 साल पूरे होने पर आपके सपने पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि ये सरदार सरोवर डैम भारत के लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की आत्मा जहां भी हम पर सब ढेर सारे आशीर्वाद बरसाती होगी। दिव्य दृष्टा किसे कहते हैं, ये सरदार पटेल ने साबित किया। हमारे जन्म से पहले सरदार साहब ने सरदार सरोवर का सपना देखा था।
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतना बड़ा गिफ्ट देश को दिया। इस राह में कई बाधाएं थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बाधाओं से लड़ाई लड़ी और इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी है। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए अगले तीन महीने में प्रोजेक्ट से जुड़े तीन उद्घाटन किए जाएंगे। हम 90 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
6 करोड़ से ज्यादा गुजरातियों की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि 1946 में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक सपना देखा था और 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा कर दिखाया है। इस बांध के खिलाफ गुजरात विरोधियों और एनजीओ ने डैम के खिलाफ खूब साजिशें रचीं।
रुपाणी ने कहा कि गुजरात की महिलाओं को पानी के लिए 2-2 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि बांध के कार्य को रोककर विकास के इस कदम को रोकने के लिए कौन जिम्मेदार है।
नर्मदा किनारे बसे आदिवासियों ने प्रधानमंत्री को तीर और धनुष भेंट कर उनका सम्मान किया।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें