बुधवार, सितंबर 06, 2017

बन तालाब से डोगरा चौक तक अंडर ग्राउंड दौड़ेगी मेट्रो

जम्मू। 



शहर में बन तालाब से प्रदर्शनी मैदान डोगरा चौक तक अंडर ग्राउंड मेट्रो चलेगी। इसका दूसरा कॉरिडोर मुठ्ठी के बरनाई से शुरू होगा। बरनाई से प्रदर्शनी मैदान तक ओवर ग्राउंड मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो के लिए 30 स्टेशन बनेंगे।
जम्मू में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इकोनॉमिक रिकंस्ट्रशन एजेंसी की देखरेख में यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए मैसर्स राइट्स को लगाया गया है। इस माह के अंत तक डीपीआर बना ली जाएगी। नियमों के तहत पहले पब्लिक ओपिनियन के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में डिटेल इंजीनियङ्क्षरग सर्वे जारी है। इसके तहत कंपनी की सॉयल टेस्टिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जम्मू में एक कॉरिडोर बन तालाब से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुठ्ठी के बरनाई से। एग्जीविशन ग्राउंड से जम्मू यूनिवर्सिटी से होते हुए जम्मू रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाई जाएगी। यहां से नानक नगर, त्रिकुटा नगर, गांधीनगर, डिग्याना, गंग्याल होते हुए बड़ी ब्राह्माणा तक जाएगी। बन तालाब से एग्जीविशन ग्राउंड तक यह अंडर ग्राउंड, व शेष खुले में दौड़ती नजर आएगी।
यह होंगे मुख्य स्टेशन- बन तालाब, रूपनगर, जानीपुर, हाई कोर्ट, न्यू प्लॉट, अम्बफला, कच्ची छावनी, परेड, बस स्टैंड, एग्जीबिशन ग्राउंड, बरनाई, मुठ्ठी, पलौड़ा, शक्ति नगर, केनाल रोड, बिक्रम चौक, यूनिवर्सिटी, पनामा चौक, रेलवे स्टेशन, नानक नगर, त्रिकुटा नगर, गांधीनगर, डिग्याना, गंग्याल, कुंजवानी, कालू चक, बड़ी ब्राह्मणा।
डीपीआर बनने के बाद प्रोजेक्ट पर सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा होगी। फिर फाइनल प्रोजेक्ट तैयार होगा, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से मंजूरी के बाद इसे जापान सरकार को भेजा जाएगा। जापान सरकार इसके लिए लोन जारी करेगी और प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें