नादौन।
नादौन में गुरुवार रात शराब पीने का शौक रखने वालों के उस समय मजे लग गए, जब रात को एकाएक एक गाड़ी से शराब की बोतलों की बरसात होने लगी। हालांकि गाडिय़ों की तेज गति के कारण कुछ देर के लिए आसपास रहने वाले लोग काफी सहम भी गए। बताया जा रहा है कि नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलूर से मानपुल तक तीन गाडिय़ां एकाएक तेज गति से भागने लगीं। इन गाड़ी में सबसे आगे एक नैनो कार थी, जिसके पीछे एक बोलेरो जीप तथा उसके पीछे एक सेंट्रो कार थी। नैनो में अवैध शराब लाई जा रही थी, जिसका पीछा शराब तस्करों का दूसरा गुट कर रहा था। इसी बीच नैनो कार चालक ने तेज गति से गाड़ी भगाई और उसके बाद उसके साथ बैठे युवक ने नैनो कार से शराब की बोतलों से भरी पेटियां खिड़की से बाहर फेंकना शुरू कर दिया। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। उसके बाद नैनो कार मानपुल से धनेटा मार्ग की ओर मुड़ गई। वहां भी यही आलम रहा इस पूरे घटनाक्रम में नैनो कार से कुल नौ पेटियां शराब की बाहर फेंकी गईं, परंतु हैरानी की बात यह रही कि पीछा कर रही बोलेरो और सेंट्रो कार में बैठे लोग इस नैनो कार को पकड़ नहीं पाए। जब शराब की पेटियां बाहर फेंकी जा रही थीं, तो उनमें से तीन चार बोतल ही टूटीं, जबकि बाकी बोतलें सुरक्षित रहीं। पेटियां फेंकने से आने वाली आवाज के कारण जब लोग उठे और बाहर जाकर देखा, तो शराब का शौक रखने वालों के वारे-न्यारे हो गए। उन्होंने सुरक्षित बची बोतलों को चुपचाप घर ले जाना ही ठीक समझा। काफी देर तक कलूर से मानपुल तक तथा मानपुल से धनेटा मार्ग की ओर सड़क के आसपास रहने वाले लोग अचानक दहशत में आ गए, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए नैनो कार चालक मौके से गायब हो गया और पीछे चल रही बोलेरो कार और सेंट्रो कार में बैठे लोग हाथ मलते रह गए।
नादौन में गुरुवार रात शराब पीने का शौक रखने वालों के उस समय मजे लग गए, जब रात को एकाएक एक गाड़ी से शराब की बोतलों की बरसात होने लगी। हालांकि गाडिय़ों की तेज गति के कारण कुछ देर के लिए आसपास रहने वाले लोग काफी सहम भी गए। बताया जा रहा है कि नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलूर से मानपुल तक तीन गाडिय़ां एकाएक तेज गति से भागने लगीं। इन गाड़ी में सबसे आगे एक नैनो कार थी, जिसके पीछे एक बोलेरो जीप तथा उसके पीछे एक सेंट्रो कार थी। नैनो में अवैध शराब लाई जा रही थी, जिसका पीछा शराब तस्करों का दूसरा गुट कर रहा था। इसी बीच नैनो कार चालक ने तेज गति से गाड़ी भगाई और उसके बाद उसके साथ बैठे युवक ने नैनो कार से शराब की बोतलों से भरी पेटियां खिड़की से बाहर फेंकना शुरू कर दिया। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। उसके बाद नैनो कार मानपुल से धनेटा मार्ग की ओर मुड़ गई। वहां भी यही आलम रहा इस पूरे घटनाक्रम में नैनो कार से कुल नौ पेटियां शराब की बाहर फेंकी गईं, परंतु हैरानी की बात यह रही कि पीछा कर रही बोलेरो और सेंट्रो कार में बैठे लोग इस नैनो कार को पकड़ नहीं पाए। जब शराब की पेटियां बाहर फेंकी जा रही थीं, तो उनमें से तीन चार बोतल ही टूटीं, जबकि बाकी बोतलें सुरक्षित रहीं। पेटियां फेंकने से आने वाली आवाज के कारण जब लोग उठे और बाहर जाकर देखा, तो शराब का शौक रखने वालों के वारे-न्यारे हो गए। उन्होंने सुरक्षित बची बोतलों को चुपचाप घर ले जाना ही ठीक समझा। काफी देर तक कलूर से मानपुल तक तथा मानपुल से धनेटा मार्ग की ओर सड़क के आसपास रहने वाले लोग अचानक दहशत में आ गए, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए नैनो कार चालक मौके से गायब हो गया और पीछे चल रही बोलेरो कार और सेंट्रो कार में बैठे लोग हाथ मलते रह गए।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें