दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शनिवार को पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने रुशष्ट का दौरा किया था। जनरल बाजवा के दौरे के बाद ही पाकिस्तान ने रुशष्ट से सटे इलाकों में फायरिंग तेज कर दी। बीते 36 घंटे में पाकिस्तान ने अबतक 7 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है। कृष्णा घाटी, नौशेरा और बिंबर जैसे इलाकों को निशाना बनाया गया है। हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दोनों ओर से एक-दूसरे पर 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे गए। साथ ही फायरिंग में ऑटोमेटिक और स्मॉल वेपेन का इस्तेमाल किया गया। इसके पहले बीती शाम करीब पौने सात बजे नौशेरा में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। कल दोपहर पौने एक बजे के करीब भी पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया था। इतना ही नहीं सांबा के रामगढ़ में भी बीएसएफ के ट्रूप पर निशाना साधकर फायरिंग की गई थी। लेकिन बीएसएफ के जवाबी कार्रवाई के 45 मिनट बाद ही पाकिस्तान ने फायरिंग रोक दी थी। बिंबर का भी यही हाल था, यहां भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें