अजब-गजब दुनिया
कौन कहता है पेड़ पर पैसे नहीं उगते, लेकिन अगर आप इसे बस कहावत भर मानते हैं तो एक बार और सोच लें। क्योंकि हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसा ही जादुई पेड़ जिससे १७०० सालों से पैसे निकल रहे हैं। यूके में स्कॉटिश हाइलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट में एक ऐसा पेड़ है जिस पर पैसे लदे हुए हैं। दूर से किसी सामान्य पेड़ की तरह दिखने वाला ये पेड़ पास जाने पर किसी खजाने की तरह नजर आता है। पैसों से लदा इस पेड़ पर १७०० सालों से ब्रिटिश सिक्कों के साथ दूसरे देशों के पैसे भी लगे हुए हैं। यही नहीं इस पेड़ के तने में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां सिक्का न लगा हो। इस पेड़ को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। कहते हैं कि इस पेड़ पर भूतों का वास है, कोई कहता है कि यहां कोई ईश्वरीय शक्ति है। वहीं लोग यहां क्रिसमस पर गिफ्ट और सिक्के लेकर आते हैं, ताकि वह तरक्की कर सके।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें