
वॉन ंने इस बागीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ट्री ऑफ ४० जैसे अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया। ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है। जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है। इसके बाद टहनी धीरे धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल-फूल आने लगते हैं।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें