नई दिल्ली।
रेनॉ इंडिया अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ डस्टर पर 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल जीओडी यानी गैंग ऑफ डस्टर्स ग्रुप के सदस्यों को ही मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने जीओडी मेंबर्स से एक ई-मेल शेयर किया है। इसमें ऑफर से जुड़े डिटेल्स दिए गए हैं। रेनॉ जल्द ही भारत में कैप्टर क्रॉसओवर को भारत में लॉन्च कर सकती है।
रेनॉ इंडिया डस्टर 110 पीएस एडब्लूडी अडवेंचर एडिशन के एक्स शोरूम प्राइस पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि डस्टर 85 पीएस बेस वैरिअंट पर कंपनी 1.6 लाख रुपये की छूट दे रही है। कंपनी दोनों वैरिअंट्स पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में देखें तो डस्टर 110 पीएस एडब्लूडी अडवेंचर एडिशन पर कुल 2.17 लाख रुपये और 85 पीएस बेस वैरिअंट पर 1.77 लाख रुपये के बेनिफिट मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये यह भी कहा गया है कि रेनॉ की इस स्कीम के तहत 34 डस्टर 85 पीएस और 73 डस्टर एडब्लू अडवेंचर कारों पर ऑफर मिलेगा। ऐसी खबरें भी हैं कि रेनॉ इन वैरिअंट्स को आगे की कंटिन्यू नहीं रखना चाहती। ऐसा भी माना जा रहा है कि रेनॉ कैप्टर लॉन्च होने वाली है और इसीलिए डस्टर के दो वैरिअंट्स को बंद किया जा सकता है।
रेनॉ इंडिया अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ डस्टर पर 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल जीओडी यानी गैंग ऑफ डस्टर्स ग्रुप के सदस्यों को ही मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने जीओडी मेंबर्स से एक ई-मेल शेयर किया है। इसमें ऑफर से जुड़े डिटेल्स दिए गए हैं। रेनॉ जल्द ही भारत में कैप्टर क्रॉसओवर को भारत में लॉन्च कर सकती है।
रेनॉ इंडिया डस्टर 110 पीएस एडब्लूडी अडवेंचर एडिशन के एक्स शोरूम प्राइस पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि डस्टर 85 पीएस बेस वैरिअंट पर कंपनी 1.6 लाख रुपये की छूट दे रही है। कंपनी दोनों वैरिअंट्स पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में देखें तो डस्टर 110 पीएस एडब्लूडी अडवेंचर एडिशन पर कुल 2.17 लाख रुपये और 85 पीएस बेस वैरिअंट पर 1.77 लाख रुपये के बेनिफिट मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये यह भी कहा गया है कि रेनॉ की इस स्कीम के तहत 34 डस्टर 85 पीएस और 73 डस्टर एडब्लू अडवेंचर कारों पर ऑफर मिलेगा। ऐसी खबरें भी हैं कि रेनॉ इन वैरिअंट्स को आगे की कंटिन्यू नहीं रखना चाहती। ऐसा भी माना जा रहा है कि रेनॉ कैप्टर लॉन्च होने वाली है और इसीलिए डस्टर के दो वैरिअंट्स को बंद किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें