'नो युअर आर्मी मोडिवेट अवर यूथ'
दीपाक्षर टाइम्स
संवाददाता
जम्मू।
जम्मू।
जम्मू विश्वविद्यालय में जारी सेना की प्रदर्शनी में भारतीय सेना के हथियारों को देखकर स्कूली बच्चे आश्चर्यचकित हैं। साथ ही उनके सीने गर्व से चौड़े हो गए कि इतने बड़े और शक्तिशाली हथियार जिस सेना के पास हों, वह पूरी तरह से देश की रक्षा करने में सक्षम है। इस प्रदर्शनी में सैन्य हथियारों को देखकर बच्चे खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। 'नो युअर आर्मी मोडिवेट अवर यूथ' थीम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में टैंक, मोर्टार दागने की मशीन, टैंक टी-72, एके-47, इंसास रायफल सहित अन्य कई हथियारों को देखकर विभिन्न स्कूलों से पहुंचे बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उतावले देखे गए।
सेना का जवान बच्चों को हथियारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते नजर आए। प्रदर्शनी देखने आए बच्चों ने कहा कि एक ओर जहां पाकिस्तान अपनी करनी से बाज नहीं आ रहा है और अब चीन भी आंखें दिखा रहा है। लेकिन हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं क्योंकि हमारे देश की सेना और जवान हमारी रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी का आयोजन सेना की 26 टाइगर डिवीजन ने किया है। इस प्रदर्शनी मेें आकर बच्चों में के दिलों में भी देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगीं और उन्होंने भारतीय जवानों को सल्यूट करते हुए भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें