शनिवार, अगस्त 26, 2017

आबादी घटाने के लिए ब्रिटिश नेता की सलाह- देश छोडऩे के लिए भारतीयों को पैसे दिए जाएं

नई दिल्ली।
ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी धुर-दक्षिणपंथी पार्टी के नेतृत्व के दावेदारों में शामिल एक नेता ने देश में 'अनावश्यक आबादी कम करने के मकसद से एक योजना को पेश की है। इस योजना को पेश करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत सहित कुछ देशों के प्रवासियों को स्वदेश लौटने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। 'यूके इंडीपेंडेंस पार्टी
(यूकेआईपी) के नेता जॉन रीस इवांस ने खासकर भारतीय और तंजानियाई लोगों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रमंडल देशों के लोगों को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए 9,000 पाउंड तक दिए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि ब्रिटिश सरकार के विदेशी सहायता बजट को 13 अरब पाउंड से कम करके एक अरब पाउंड किया जाए। साथ ही 12।3 अरब पाउंड दोहरी नागरिकता वाले लोगों के ब्रिटेन छोडऩे पर खर्च किया जाए। बता दें कि यूकेआईपी में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने इस बयान की निंदा की है। यह बयान उन्होंने दो अगस्त को दिया था।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें