सोमवार, अगस्त 21, 2017

स्वतंत्रता दिवस पर बंदर कर गया ध्वजारोहण

देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर आपने अलग-अलग जगह तिरंगा लहराए जाने की तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक रोचक वाकया देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यह घटना पुष्कर की है। पुष्कर के एक स्कूल में एक बंदर ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन कर दिया। असल में मामला यह था कि जब झंडा रोहण का समय हुआ और इसके लिए मुख्य अतिथि का नाम पुकारा गया, तो संयोग से अचानक वहां एक एक बंदर आ गया। बंदर ने मुख्य अतिथि के झंडा फहराने से पहले ही ध्वजारोहण कर दिया और वहां से भाग गया। उस बंदर का एक साथी उसे यह करते हुए देख रहा था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीस सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बंदर कहीं से आया और झंडा वंदन करके चलता बना।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें