गुरुवार, अप्रैल 13, 2017

अब फ्रिज करेगा खाना गर्म

क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रिज में खाना गरम होता हो। जी हां ये संभव है और ये कर दिखाया है हमारे देश के युवा वैज्ञानिकों ने। यानि अब फ्रिज में खाने को ठंडा रखने के साथ साथ अब गरम भी किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस तरह के अनूठे आविष्कारों को एनआरडीसी राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम ने एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार से भी नवाजा है।
चेन्नई के इंजीनियरिंग छात्र जे गुनासीलन ने जो फ्रिज तैयार किया है वह दो काम कर सकता है। फ्रिज में ऊपर का कंपार्टमेंट भोजन गर्म करने के लिए है। फ्रिज की कंडेसर कॉइल से निकलने वाली ऊष्मा से हीटर चलेगा और इसमें एक छोटा पंखा लगा है जो ऊष्मा को पूरे कंपार्टमेंट में फैलाता है तथा एक संवेदक के जरिये उसे नियंत्रित भी करता है। इससे खाना गरम रखा जा सकेगा, अभी यह ऊष्मा बेकार जाती है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें