
फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियावाला कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले देश के सबसे कम उम्र के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन आठ वर्षीय तजामुल इस्लाम की प्रेरणादायक कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। निर्माता ने इस बायोपिक के लिए कहानी के अधिकार खरीद लिए हैं।
तजामुल ने पिछले वर्ष नवंबर में इटली में आयोजित वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचा था। पिछले महीने खबर आई थी कि लेखिका शिबानी बथीजा भी इसी विषय पर पटकथा लिख रही हैं। लेकिन मुश्ताक का कहना है कि उन्होंने अकेले इस कहानी के अधिकार लिए हैं।
मुश्ताक ने बताया, कई महीनों से बात चल रही है। परिवार ने हमारे दृष्टिकोण और फिल्म निर्माण में हमारे परिवार की साख पर भरोसा जताया है। उन्हें लगता है कि हम कहानी के साथ न्याय करेंगे। हम जल्द ही किसी लेखक को इसकी पटकथा का जिम्मा सौंपेंगे।
उन्होंने आगे कहा, यह फिल्म उन युवाओं को प्रेरित करेगी, जो अच्छा करने की चाह रखते हैं, लेकिन जो परिस्थितियों के कारण लाचार हैं। खासतौर पर इसका उद्देश्य लैंगिक रूढिय़ों को तोडऩा है।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें