श्रीनगर ।
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष तथा ज मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर-बडगाम संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नजीर अहमद खान को 10,557 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को 47,926 मत मिले थे, जबकि खान के पक्ष में 37,369 मत पड़े। नोटा के पक्ष में 714 मत पड़े। उपचुनाव में कुल 89,865 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
कुल नौ उ मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मु य मुकाबला पूर्व मु यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच था।मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद 38 मतदान केंद्रों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, जिस दौरान मात्र दो फीसदी ही मतदान हुआ। हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी।कुल नौ उ मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मु य मुकाबला पूर्व मु यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच था।अलगाववादियों ने इस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था।
उल्लेखनीय है श्रीनगर संसदीय सीट सितंबर 2016 में तत्कालीन सांसद तारिक हमीद करा के इस्तीफे से खाली हुई थी।
श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। यहां रविवार को वोट पड़े थे, जिस दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उपचुनाव में केवल सात प्रतिशत मतदान हुआ था।
कुल नौ उ मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मु य मुकाबला पूर्व मु यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच था।मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद 38 मतदान केंद्रों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, जिस दौरान मात्र दो फीसदी ही मतदान हुआ। हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी।कुल नौ उ मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मु य मुकाबला पूर्व मु यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच था।अलगाववादियों ने इस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था।
उल्लेखनीय है श्रीनगर संसदीय सीट सितंबर 2016 में तत्कालीन सांसद तारिक हमीद करा के इस्तीफे से खाली हुई थी।
श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। यहां रविवार को वोट पड़े थे, जिस दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उपचुनाव में केवल सात प्रतिशत मतदान हुआ था।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें