न्यू प्लॉट की पोस्ट आफिस वाली गली
सड़कें टूटी, नालियां बंद
दीपाक्षर टाइम्स संवाददाताजम्मू।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के वादों को ठेंगा दिखाती न्यू प्लॉट की सड़कों पर आए दिन छिटपुट दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पोस्ट आफिस वाली गली का हाल तो इतना खराब है कि टूटी सड़कें और उस पर से नालियां भी बंद पड़ी हैं, जिससे लोगों का वहां रहना मुश्किल होकर रह गया है। गंदगी रहने के कारण मच्छर पनपना शुरू हो गए हैं जो गर्मी के मौसम में बड़ी बीमारी को निमंत्रण देते प्रतीत होते हैं। यहां की स्थिति देखकर लगता है कि स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को प्रधानमंत्री की योजनाओं से कोई लेनादेना नहीं है और वे अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला सकते भले ही आम जनता को कितनी ही परेशानियां क्यों न उठानी पड़ें?
समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया किसड़कें टूटी पड़ी हैं, जिस कारण लोग प्रतिदिन दुर्घटनाओं का सामना करने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण विभाग इस ओर से आंखें मूंदे हुए है। यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं जिस कारण दिन छिपते ही बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें