
इस एक्ट्रेस और उनकी मां को चैक बाउंस होने के तहत इस सजा का फरमान सुनाया गया है। दरअसल ये मामला पंजाब के लागडिय़ा गांव का है। इस मामले से जुड़े एडवोकेट सुखबीर सिंह ने कहा कि इस गांव के एक किसान जिसका नाम अवतार सिंह है उनकी अलका कौशल संग जान पहचान थी। अलका ने टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार सिंह से 50 लाख रुपये उधार लिए थे। और जब अवतार ने अलका और उसकी मां से वापिस अपने पैसे मांगे तो उन्होंने अवतार को 25-25 लाख के दो चैक दे दिए। जब अवतार इन चैक्स को बैंक में लगाया तो ये बाउंस हो गए।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें