दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू।
जम्मू के अंबफला में भगवती पान हाउस नाम से पान की एक ऐसी दुकान है जहां 'पान लबों की शान पान मिलता है। यह दुकान करीब 50 साल पुरानी है। दस पान हाउस के संचालक राम चंद ने बताया कि इस दुकान को खुद उन्होंने शुरू किया था और आज उनका बेटा भी उनका हाथ बंटाता हैञ यहां पर पान की हर किस्म मिलती है जिसमें मीठा पान, इलायची पान, फ्रोजन पान, केसर पान आदि मुख्य हैं। एक बार आप भी खाकर देखें।
जम्मू।
जम्मू के अंबफला में भगवती पान हाउस नाम से पान की एक ऐसी दुकान है जहां 'पान लबों की शान पान मिलता है। यह दुकान करीब 50 साल पुरानी है। दस पान हाउस के संचालक राम चंद ने बताया कि इस दुकान को खुद उन्होंने शुरू किया था और आज उनका बेटा भी उनका हाथ बंटाता हैञ यहां पर पान की हर किस्म मिलती है जिसमें मीठा पान, इलायची पान, फ्रोजन पान, केसर पान आदि मुख्य हैं। एक बार आप भी खाकर देखें।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें