शुक्रवार, जुलाई 28, 2017

टमाटर का भाव आसमान पर

जम्मू।
पूरे देश की तरह चक्रधरपुर में भी टमाटर में उछाल है। शहर में एक किलो टमाटर का दाम चार माह पहले जहां 15 रुपए प्रति किलो था, वहीं अब बाजार में 80 रुपए किलो बिक रहा है। यानि एक टमाटर का दाम 6 से 7 रुपए। देशी टमाटर बाजार से गायब है। महंगा होने के कारण रेहड़ी वाले टमाटर रख ही नहीं रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग सिर्फ रेट पूछ रहे हैं और टमाटर का दाम सुनकर खरीदने से इंकार कर देते हैं। ऐसे में टमाटर रखकर बड़ा नुकसान उठाने से अच्छा है कि टमाटर रखे ही न जाएं। बताया जा रहा है कि इस बार टमाटर की खेती कम हुई है। टमाटर की महंगाई ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है। घर में जब कोई सब्जी नहीं होती तो टमाटर आलू की सब्जी बनाकर काम चलाने वाली गृहणियों की तो जैसे जान ही सांसत में आ गई है। कुछ समझ ही नहीं आता कि क्या सब्जी बनाएं, क्योंकि लगभग हर सब्जी में टमाटर महत्वपूर्ण होता है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें