गुरुवार, जुलाई 06, 2017

राज्यपाल वोहरा ने की इस्तीफे की पेशकश

राजीव महर्षि बन सकते हैं राज्यपाल
दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता 
श्रीनगर। 
घाटी में तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर पद छोडऩे की पेशकश की है। वोहरा ने केंद्र से उनका विकल्प तलाशने को कहा है। वोहरा ने चिट्ठी में लिखा कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य अब उनकी ड्यूटी के आड़े आ रही है, इसलिए वे यह पद छोडऩा चाहते हैं।सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव राजीव महर्षि वोहरा की जगह ले सकते हैं, क्योंकि अगस्त में राजीव रिटायर हो रहे हैं। 81 वर्षीय एनएन वोहरा 1959 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वे 2008 से राज्य के राज्यपाल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से राज्य में हालात काफी बिगड़े हुए हैं। राज्य पत्थरबाजी और आतंकी हमलों से दोहरी मार झेल रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी गोलाबारी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं, ऐसे हालातों के बीच सेना को भी राज्य में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें