शनिवार, जुलाई 22, 2017

डोडा के ठाठरी और चेरजी में बादल फटने से आठ की मौत।

दीपाक्षर टाइम्स संवादाता
किश्तवाड़। 
जम्मू कश्मीर में डोडा के ठाठरी व किश्तवाड़ के चेरजी इलाके में बुधवार रात बादल फटने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ठाठरी में रात करीब दो बजे जब बादल फटा तो उस समय लोग गहरी नींद में थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते पानी तबाही मचा चुका है। बादल फटने के बाद आधे घंटे के भीतर ही पास स्थित सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट के जवानों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस, एसएसबी व फायर ब्रिगेड व अन्य लोग पहुंचे।
डोडा के डीसी भुपिंद्र सिंह व एसएसपी शब्बीर अहमद भी मौके पर पहुंच चुके हैं। ठाठरी में बादल फटने के कारण बिजली गुल हो गई, बड़े-बड़े पत्थर मकानों में घुसने से आठ मकान व पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा आठ वाहन भी बाढ़ के पानी के साथ चिनाब नदी में बह गए।
अभी तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, चेरजी में बादल फटने से महिला की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मृतका का बच्चा लापता है। दोनों जगहों पर मृतकों की सं या आठ बताई जा रही है। लापता लोगों की तलाश जारी है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें