गुरुवार, जुलाई 06, 2017

चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने दी चेतावनी

दीपाक्षर टाइम्स संवाददाता
जम्मू। 

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चेतावनी दी है कि अगर विधानसभा में किसी राजनीतिक पार्टी ने जीएसटी का विरोध किया तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उसको बख्शा नहीं जाएगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान राकेश गुप्ता के आग्रह पर चैंबर हाउस में आपात बैठक हुई, जिसमें दो सौ से अधिक मार्केट, ट्रेड एंड इंडिस्ट्रयल एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। चैंबर ने सर्वसम्मति से जीएसटी पर विचार विमर्श के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने के फैसले का स्वागत किया। यह फैसला किया गया कि चैंबर विधानसभा सत्र पर नजर रखेगा। उन राजनीतिज्ञों का पता लगाया जाएगा, जो जीएसटी का विरोध करके राज्य को आर्थिक संकट में धकेल रहे हैं। यह फैसला किया गया जो राजनीतिक पार्टी या राजनीतिज्ञ अनैतिक तरीके से जीएसटी का विरोध करेंगे, उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो। राकेश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर में शीघ्र जीएसटी लागू हो जाएगा।
बैठक में राजेश गुप्ता, मनीश गुप्ता, राजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता और आशु गुप्ता उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें