शनिवार, जुलाई 01, 2017

नाज है अयूब पर

श्रीनगर।
श्रीनगर में  जामिया मस्जिद के सामने भीड़ ने पुलिस के उप कप्तान मोहम्मद अयूब पंडित की पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी।उन्हें मारने से पहले उनको पूरी तरह नंगा किया गया। यह भी कहा जा रहा है कि यह नृशंस करनामा बहुत सुनियोजित तरीके से किसी के इशारे पर किया गया।  प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और लोगों को आगाह किया कि वे सुरक्षाबलों के संयम की परीक्षा न लें। मीरवाइज पर अंगुली उठते देख वृंदा करात भी मैदान में उतर आईं और यह फतवा जारी किया कि मीरवाइज मासूम और निर्दोष हैं, उन पर अंगुली नहीं उठाई जानी चाहिए। कश्मीर घाटी में प्रत्येक छोटी- बड़ी मस्जिद का एक वाईज होता है। सीधी साधी भाषा में कहा जाए तो यह मस्जिद का इंचार्ज होता है और मस्जिद में नमाज इत्यादि पढ़ाने के अलावा हम मजहबों को उपदेश भी देता है। श्रीनगर की यह मस्जिद जामा मस्जिद अर्थात बहुत बड़ी मस्जिद है , इसलिए इनके वाईज भी साधारण वाईज न होकर मीरवाइज कहलाते हैं। इस्लामी देशों के आक्रमणों के बाद जब कश्मीर घाटी में मस्जिदें बननी शुरू हुईं तो जाहिर है उनके मीरवाइज भी बाहर से आने वाले अरबों, तुर्कों,पठानों और मध्य एशियाई कबीलों के मौलवी बनाए गए। इन मीरवाइजों के माध्यम से कश्मीरियों को नियंत्रण में रखा जा सके, ऐसे प्रयास इस्लामी विजयों के शुरू से ही किए गए। लेकिन कश्मीरियों ने इसका जितना संभव हो सका, अपने तरीके से ही इसका विरोध किया। एक समय कश्मीर में शेख अब्दुल्ला ने सब कश्मीरियों को एकत्रित करके मीरवाइजों को कश्मीर घाटी में उनकी असली जगह बता दी थी। मामला यहां तक बढ़ा कि कश्मीरी अपने आपको शेर पार्टी कहने लगे और मीरवाइजों की सफों में बैठे अरबों, ईरानियों, तुर्कों ,पठानों और मध्य एशियाई लोगों को बकरा पार्टी कहने लगे। पुलिस को अंदेशा है कि पंडित की हत्या मीरवाइज उमर फारुख के आदमियों ने की है। यह भी कहा जा रहा है कि पंडित, मीरवाइज की सुरक्षा के लिए ही तैनात किया गया था। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने स्वीकार भी किया है कि मीरवाइज मस्जिद में अपना उपदेश देने के लिए आते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करना जरूरी है।  कुछ साल पहले जम्मू कश्मीर के वर्तमान विधायक सज्जाद लोन के पिता अब्दुल गनी लोन की हत्या में भी मीरवाइज का हाथ होने की आशंका थी । वैसे अब कश्मीरियों की ओर से यह सवाल भी उठाया जाने लगा है कि हुर्रियत कान्फेंस के इन्हीं लोगों का समर्थन आतंकवादियों को मिलता है। इसलिए कश्मीरियों को इन हुर्रियत कान्फ्रेंसियों से सुरक्षा की जरूरत है, इसके उलट सरकार इन्हीं नेताओं को सुरक्षा प्रदान कर रही है । डीएसपी पंडित  इनको सुरक्षा देते-देते इनकी साजिश का शिकार हो गया । एक सप्ताह पहले ही आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में घात लगा कर स्टेशन हाउस आफिसर समेत छह पुलिस वालों की हत्या ही नहीं की थी, बल्कि उनका चेहरा भी क्षत-विक्षत  कर दिया था। क्या श्रीनगर में अयूब पंडित को मध्ययुगीन बर्बरता से मारने का यह काम कश्मीर घाटी में विदेशों से संचालित आतंकवादियों की बढ़ती ताकत का प्रतीक है या फिर यह उनकी निराशा और अवसाद से उपजा घिनौना कृत्य है? बहुत से लोग इसका यही निष्कर्ष निकालेंगे कि कश्मीर घाटी में सरकार का सत्ता का अवसान हो रहा है और जनमानस पर आतंकियों का प्रभाव और आतंक दोनों बढ़ रहे हैं। लेकिन यदि यह सचमुच होता तो सरहद पार से संचालित आतंकियों को कश्मीरियों को मारने की जरूरत न पड़ती। कुलगाम के 22 साल के कश्मीरी नौजवान लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को शादी के घर में से उठा कर उनको गोलियों से भून दिया जाता है। मकसद केवल एक ही है। कश्मीरी डर कर गिलानियों और खुरासानियों के आगे आत्मसमर्पण कर दें। लेकिन चाहे वह अयूब पंडित हो, या फिर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज, या फिर अनंत नाग के वे छह सिपाही हों , वे पूरे कश्मीरियों के प्रतीक के रूप में लड़ कर शहीद हो गए, पर उन्होंने कश्मीरियों का सिर नीचा नहीं होने दिया। हमें नाज है ऐसे अयूब पंडितों पर।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें