गुरुवार, जुलाई 20, 2017

राष्ट्रपति चुनाव : 60,683 वोटों के साथ कोविंद आगे

दीपाक्षर टाइम्स संवाता
नई दिल्ली। 
राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है। शाम पांच बजे तक परिणाम आ जाएगा। इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। अब तक हुई मतगणना के अनुसार 60,683 वोटों के साथ एनडीए उ मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं वही यूपीए की मीरा कुमार के पक्ष में अब तक 22,941 वोट आए हैं।
इसी प्रकार पहले राउंड में असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र और बिहार के वोटों की गिनती हो चुकी है। एनडीए प्रत्याशी कोविंद को 60 हजार 683 वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले। अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले है। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले है। असम में रामनाथ कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले हैं।
राज्यों से आने वाले सभी बैलेट बॉक्स संसद भवन मंगलवार को ही पहुंच गए थे। वोटों की गिनती में पहले लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के वोट गिनती हो रही है। इसके बाद राज्यवार विधायकों के वोट की गिनती की जाएगी।
सियासी समीकरण ही नहीं आंकड़ों में काफी आगे होने की वजह से एनडीए उ मीदवार रामनाथ कोविंद का अगला राष्ट्रपति चुना जाना तय है। वोटिंग की गिनती खत्म होने के साथ ही कोविंद को निर्वाचित राष्ट्रपति का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा।
मु य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वोटों की गिनती आठ राउंड में पूरी की जाएगी। हर राउंड की गिनती खत्म होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव के दोनों उ मीदवारों रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उ मीदवार मीरा कुमार को मिलने वाले वोटों का आंकड़ा जारी किया जाएगा। मतगणना की तैयारियों के आधार पर अनुमान है कि शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का एलान हो जाएगा। इस एलान के साथ ही एनडीए प्रत्याशी कोविंद को निर्वाचित राष्ट्रपति का दर्जा मिल जाएगा।
वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति पद के उ मीदवार रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल है। कोविंद की जीत के लिए लोग हवन पूजन कर रहे हैं।
मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है और कोविंद 25 जुलाई की सुबह नए राष्ट्रपति की कमान संभालेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद जाहिर तौर पर भाजपा-एनडीए खेमे की जीत का जश्न मनाने की पूरी तैयारी है। मु य निर्वाचन अधिकारी चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र जैसे ही कोविंद को सौंपेगे उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें