सोमवार, जुलाई 17, 2017

शौच के लिए जाना था पर रास्ते में खड़ी थीं गाडिय़ां, फूंक डाल 27 वाहन

पुणे।
महाराष्ट्र के पुणे में मामूली-सी बात पर गुस्साए युवक ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुणे के जनता नगर में शनिवार की रात करीब 2 बजे एक जगह पर खड़े कई वाहनों को किसी ने आग के हवाले कर दिया। सभी वाहन आग में जलकर खाक हो गए। जले वाहनों में 1 टेंपो, 24 दुपहिया वाहन और 2 साइकलें भी शामिल हैं। वाहनों में आगजनी की सूचना मिलते ही दत्तवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसने घटना की जिम्मेदारी ले ली।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए गाडिय़ों को फूंकने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। आरोपी ने बताया कि शनिवार की आधी रात वह शराब के नशे में था। उसी दौरान उसे शौच जाने की जरूरत महसूस हुई, लेकिन रास्ते में खड़े वाहनों की वजह से उसे बड़ी परेशानी हुई। इसी से नाराज होकर आरोपी ने एक बाइक का पेट्रोल निकालकर वहां खड़े सभी वाहनों में आग लगा दी।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें