
रजंती देवी के पति नरेश चौबे ने बताया कि गांव के कई बड़े-बुजुर्ग लोगों ने रजंती को सांप को काटने की सलाह दी थी। गांव वाले ही सांप को पकड़कर लाए। रजंती के काटने के तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई। पति ने बताया कि रजंती की तबियत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डा. आरके सिंह ने कहा कि जिस वक्त उन्हें लाया गया, जहर फैल चुका था और उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें