मंगलवार, जुलाई 18, 2017

हमारी भी सुने सरकार

मानसून की पहली ही बारिश में तालाब बन गई भगवती नगर की गलियां
जम्मू। मानसून की पहली मूसलाधार बरसात ने जहां गर्मी से लोगों को राहत दी, वहीं निचले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई। भगवती नगर में इतना जलभराव हो गया कि गलियां तालाब के रूप में तबदील हो गईं। कई घरों में पानी घुसने से सामान को भी नुकसान पहुंचा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां अक्सर जलभराव हो जाता है, लेकिन म्युनिसिपलटी वाले इसका कोई समाधान करने की ओर ध्यान नहीं देते हैं। उनका कहना है कि हर वर्ष बारिश के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। जलभराव के कारण जहां गंदगी फैल जाती है तो वहीं मच्छर आदि पनपने से भयंकर बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है।

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें